कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे बेपटरी; कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हादसा
ओडिशा में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। बताया गया कि ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक किसी यात्री के घायल होने की खबर है। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। रेल मंत्रालय ने भी मामले पर नजर बना रखी है।

ओडिशा से रेल हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है। घटना कितनी गंभीर है? इसका पता अब तक नहीं चल सका है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।