छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी… रायपुर से बिलासपुर रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर से बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राउंड के लिए रवाना हो गए हैं। यहां प्रधानमंत्री 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। आने से पहले PM मोदी ने सोशल मीडिया पर मोदी ने पोस्ट कर लिखा कि, छत्तीसगढ़ की प्रगति को बिग बूस्ट मिलेगा।
PM मोदी बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं लॉन्च करेंगे। इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेंगे। सभा के पहले केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।
CSPGCL की 15,800 करोड़ के लागत वाले पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत
WRES के तहत 560 करोड़ के लागत वाली पावर ग्रिड की 3 पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की शुरुआत।
कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में BPCL की CGD प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
200KM से अधिक हाई प्रेशर पाइप लाइन और 800KM से अधिक MDPE पाइपलाइन शामिल है।
1,285 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई CNG डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं।
HPCL की 540KM लंबी विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
इसकी लागत 2210 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी।
पेट्रोल, डीजल, केरोसिन वाली पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से ज्यादा होगी।
108KM की लंबाई वाली 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
2,690 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 111KM लंबाई वाली 3 रेलवे परियोजनाएं लॉन्च करेंगे
छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को भी समर्पित करेंगे।
NH930 (37KM) के झलमला-शेरपार खंड और NH-43 (75KM) के अंबिकापुर-पत्थलगांव को 2 लेन में डेवलप किया जाएगा।
NH-130D (47.5KM) के कोंडागांव-नारायणपुर 2 लेन में बदलने की आधारशिला भी रखेंगे।
CM साय का जय जोहार
PM के आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ से आत्मीय लगाव है। यहां के लोगों की मेहनत, संस्कृति और परंपराओं को उन्होंने हमेशा सम्मान दिया है।
माता कौशल्या की पुण्य भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन !