20 साल बाद ‘ठाकरे ब्रदर्स’ रिटर्न!

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे ने हाल ही में उद्धव ठाकरे को साथ आने का प्रस्ताव दिया था।
इसको लेकर अब शरद पवार गुट की एनसीपी की ओर से बड़ा बयान आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार (NCP SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार (19 अप्रैल) को कहा कि अगर अलग हुए चचेरे भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के हित में फिर से एक साथ हो जाते हैं तो इसका ‘पूरे दिल से स्वागत’ किया जाना चाहिए।
सुप्रिया सुले ने कहा, ”राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में हो रहा विवाद उनके विवाद से बड़ा है। यह मेरे लिए खुशी की खबर है। अगर बाल ठाकरे हमारे बीच होते तो वह आज बहुत खुश होते। अगर दोनों भाई महाराष्ट्र के हित के लिए फिर से एकजुट हो रहे हैं तो हमें इसका तहे दिल से स्वागत करना चाहिए।