Breaking News

पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने इन 2 चीजों को किया बैन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद BCCI ने बड़ा कदम उठाया है. उसने IPL मैच के दौरान दो चीजों पर बैन लगाने के साथ 4 बड़े फैसले किए हैं. BCCI के उठाए कदम का सीधा असर मुंबई और हैदराबाद के बीच 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में देखने को मिलेगा.

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें टूरिस्टों को निशाना बनाया गया था.

पहलगाम हमले के बाद BCCI ने दो चीजें की बैन

BCCI ने जिन 2 चीजों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बैन किया है, उनमें एक चीयरलीडर्स का डांस है और दूसरा मैच के दौरान या उसके बाद की जाने वाली पटाखेबाजी. BCCI का इन दोनों चीजों पर बैन सिर्फ 23 अप्रैल को मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए हैं. ये BCCI और IPL की ओर से पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है.

BCCI ने ये दो बड़े फैसले भी किए

चीयरलीडर्स और पटाखों को बैन करने के अलावा BCCI ने दो बड़े फैसले और किए हैं, जिसका असर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में देखने को मिलेगा. BCCI के उठाए उन दो कदमों के मुताबिक खिलाड़ी और अंपायर सभी 23 अप्रैल के मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. उसके अलावा मैच से पहले दोनों टीमें एक मिनट का मौन भी रखेंगी.

पहलगाम में आतंकी हमला, 26 टूरिस्ट की गई जान

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को टूरिस्टों को निशाना बनाया. आतंकियों के हमले में कुल 26 टूरिस्टों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि हमले से पहले आतंकी नकली वर्दी पहनकर घूम रहे थे, जिसके चलते किसी भी टूरिस्ट को उन पर शक नहीं हुआ. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. पीएम मोदी ने कहा है कि हमले के कसूरवारों को बख्शा नहीं जाएगा.

मुंबई और हैदराबाद के लिए जीत क्यों है जरूरी?

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है. मुंबई की टीम अगर ये मैच बड़े अंतर से जीतती है तो उसके पास टॉप फोर में जगह बनाने का मौका होगा. वहीं सनराइजर्स के लिए अपनी स्थिति को मजबूत करने के इरादे से मुंबई को हराना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *