एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों: नेहा सिंह राठौर

पाकिस्तान और Pok में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा स्ट्राइक करने के बाद लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है. लोकगायिका ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिलसिलेवार दो पोस्ट्स किए हैं.
राठौर ने एक पोस्ट में लिखा- भारतीय सेना ज़िंदाबाद… जय हिन्द… वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!
बता दें जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर नेहा सिंह राठौर ने कुछ वीडियोज पोस्ट किए थे, जिनको पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट किया गया था.
इसके बाद नेहा पर लखनऊ और पटना में एफआईआर के साथ अयोध्या में परिवाद दाखिल किया गया था. उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मामला
इन प्राथमिकियों पर उस वक्त नेहा सिंह राठौर ने कहा था कि सवाल पूछना उनका कर्तव्य हैं और वह इससे पीछे नहीं हटेंगी. बता दें लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को मंगलवार को चुनौती दी. इस प्राथमिकी में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक विशेष धर्म समुदाय को निशाना बनाकर कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट करने का उन पर आरोप लगाया है, जिससे देश की एकता को नुकसान पहुंच सकता है. पीठ ने मंगलवार को याचिका पर सुनवाई की और फिर मामले की सुनवाई 12 मई तक के लिए टाल दी, क्योंकि राज्य सरकार ने उनके खिलाफ सामग्री पेश करने के लिए वक्त मांगा.
यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति बीआर सिंह ने नेहा द्वारा दायर याचिका पर दिया. याचिकाकर्ता ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हजरतगंज थाने में अभय प्रताप सिंह द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को चुनौती दी है.