एयर स्ट्राइक के बाद 10 मई तक बंद रहेंगे 11 भारतीय एयरपोर्ट, एयर इंडिया ने इन 9 शहरों में रद्द की उड़ाने

किस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने 11 एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया है। श्रीनगर, जम्मू, और लेह सहित कई शहरों में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कई उड़ानें रद्द की हैं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट की स्थिति जांच लें।
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया है। श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया गया है। ये एयरपोर्ट पाकिस्तान सीमा के पास स्थित हैं।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद से ही पाकिस्तान में खौफ का माहौल है।

इंडिगो एयरलाइंस ने 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक 11 शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। ये शहर हैं जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।
स्पाइसजेट ने 7 मई तक लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों से एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट की स्थिति जांचने को कहा है।

एयर इंडिया ने सभी यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं। 10 तारीख तक टिकट रखने वाले यात्री अपनी बुकिंग रीशेड्यूल कर सकते हैं। यात्री चाहें तो उन्हें उनके टिकटों का पूरा रिफंड भी दिया जाएगा।
