Breaking News

पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार शहीद

पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में हरियाणा के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा बलिदान हो गए। इस गोलाबारी में चार अन्य जवान घायल हुए हैं। बलिदानी दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे।

पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार बलिदान हो गए। वे 5 ए़फडी रेजीमेंट में तैनात थे। व्हाइट नाइट कोर ने लांस नायक को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि गोलाबारी में दिनेश कुमार बलिदान हो गए। यह भी कहा गया कि पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के साथ हम हमेशा खड़े हैं।

सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए होडल के दिनेश हरियाणा के पलवल जिले के होडल के कस्बा हसनपुर के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार शर्मा बुधवार को हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में बलिदान हो गए। जिले के बेटे के बलिदान होने की पुष्टि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की।

इस गोलाबारी में चार अन्य जवान घायल हुए हैं। देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले 30 वर्षीय शहीद दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। बलिदानी दिनेश की पत्नी सीमा पेशे से वकील हैं। वह इन दिनों गर्भवती हैं। 

मुझे अपने बेटे पर गर्व है: दयाचंद
बलिदानी दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाई के अलावा तीन चचेरे भाई सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं। बलिदानी के पिता दयाचंद ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। 

दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या
बेटे ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि अभी उनके दो बेटों के अलावा बलिदानी दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन और सात वर्षीय बेटी काव्या हैं, जिन्हें वह देश की सेवा में भेजेंगे। 

गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने कहा कि दिनेश के छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं। सुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। वर्ष 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। जिला उपायुक्त डॉ, हरीश कुमार ने बताया कि उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *