Breaking News

सब्जी मंडी में सीजन की पहली भिंडी और परवल की एंट्री

मौसम में गरमाहट आते ही सब्जी मंडी भी गरमा गई है. जमशेदपुर की मंडी में भिंडी और परवल ने एंट्री मार ली है. लेकिन इनके ताज रेट सुनकर होश न उड़े तो बताना.

  • जमशेदपुर में भिंडी 70-120 रु/किलो बिक रही है.
  • परवल की कीमत 240 रु/किलो तक पहुंची.
  • स्थानीय उत्पादन बढ़ने पर कीमतें कम हो सकती हैं.

जमशेदपुर: जमशेदपुर की सब्जी मंडी में सीजन की पहली भिंडी और परवल की एंट्री हो चुकी है, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कई महीनों से गोभी, पत्ता गोभी, बैगन, टमाटर और लौकी जैसी सब्जियां खाकर लोग ऊब चुके थे. अब बाजार में भिंडी और परवल आने से लोगों को खाने में कुछ नया स्वाद मिल रहा है. हालांकि, इन सब्जियों की कीमतें फिलहाल काफी ऊंची बनी हुई हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ रहा है.

भिंडी के दाम ने बढ़ाई लोगों की चिंता
फिलहाल बाजार में भिंडी 70 रुपए से 120 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है. सब्जी विक्रेता मिथिलेश ने बताया कि उनके दुकान में कानपुर से आई भिंडी ₹80 प्रति किलो मिल रही है. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टेशन चार्ज अधिक होने के कारण कीमतें ज्यादा हैं, लेकिन फिर भी लोगों की डिमांड बनी हुई है.  वहीं, सब्जी विक्रेता सुरेश जी के अनुसार, गुजरात से आई भिंडी 120 रुपए प्रति किलो के भाव में उपलब्ध है, लेकिन वह ग्राहकों को छूट देते हुए 100 रुपए प्रति किलो तक बेच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में स्थानीय स्तर पर भिंडी की खेती नहीं हो रही है, जिससे दाम ऊंचे बने हुए हैं. हालांकि, अगले 1-2 महीनों में झारखंड में भिंडी की आवक बढ़ने पर कीमतें 25 रुपए से 30 रुपए  प्रति किलो तक आ सकती हैं.

परवल भी महंगा, लेकिन डिमांड में
परवल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. इस समय बाजार में परवल 240 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. परवल खरीदने आए अरविंद जी ने बताया कि बच्चों की मांग पर उन्होंने एक पाव परवल खरीदा है, जिससे वे मसालेदार परवल की सब्जी बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कीमतें बहुत अधिक हैं, लेकिन स्वाद के आगे कीमत कोई मायने नहीं रखती.

अन्य सब्जियों के दाम
अगर बाजार में उपलब्ध अन्य सब्जियों की बात करें तो फूलगोभी और पत्ता गोभी 10 रुपए  प्रति किलो, टमाटर 5 रुपए प्रति किलो, बैगन 8 रुपए प्रति किलो, लौकी 12 रुपए प्रति किलो, खीरा 10 रुपए प्रति किलो और गाजर 15 रुपए प्रति किलो मिल रही है.

ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं
भिंडी खरीदने आए चंदन ने बताया कि भिंडी इस समय \”सोने के दाम\” में बिक रही है, लेकिन फिर भी वे आधा किलो लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे भिंडी का भरवा बनाकर इसका मजा लेंगे. वहीं, अजय नामक ग्राहक ने कहा कि भिंडी उनकी फेवरेट सब्जी है, इसलिए दाम ज्यादा होने के बावजूद वे इसे खरीद रहे हैं.

कीमतें कम होने की उम्मीद
फिलहाल भिंडी और परवल के ऊंचे दामों से ग्राहकों को झटका लग रहा है, लेकिन विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले महीनों में जब स्थानीय उत्पादन बढ़ेगा, तब कीमतें सामान्य हो जाएंगी. तब तक के लिए, जो ग्राहक स्वाद के लिए कीमतें नजरअंदाज कर सकते हैं, वे इन सब्जियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *