जम्मू LoC के पास हुए IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद; एक घायल

श्री नगर: जमीन की जीनत और केसर की क्यारी कही जाने वाली कश्मीर घाटी एक बार फिर भारत माता के दो वीर सपूतों के लहू से लाल हो गई है। जम्मू जिले में एलओसी के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू जिले के खौर थाना अंतर्गत केरी बट्टल इलाके में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे ब्लास्ट की चपेट में आए जवान
अधिकारियों के अनुसार, सेना की टीम अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान आतंकियों द्वारा रोपित आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में तीन जवान आ गए। सूचना मिलते ही अतिरिक्त सैन्य बल मौके पर पहुंचा और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाने के बाद आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया।

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ था। आशंका है कि यह विस्फोट आतंकवादियों द्वारा रोपित किया गया था।
इलाके की घेराबंदी, तलाशी जारी
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो सैनिकों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल सैनिक का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर है।
अखनूर सेक्टर में मिला था मोर्टार शेल
इससे पहले मंगलवार (11 फरवरी) को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मोर्टार शेल मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में मोर्टार शेल देखा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।