Breaking News

ममता बनर्जी के स्टेट में सलाखों के पीछे जन्मे 196 बच्चे.

पश्चिम बंगाल की महिला जेलों में बंद कैदियों में 2024 से 2025 तक 196 बच्चों का जन्म दिया। इन बच्चों को जन्म देने वाली वे महिलाएं थीं, जो किसी जुर्म की सजा काट रही थीं।

लेकिन हैरान करने वाली बात यह कि इन महिलाओं को जब जेल में लाया गया था, तब यह गर्भवती नहीं थीं। अब सवाल यह उठता है कि यह महिलाएं गर्भवती कैसे हुईं और इन बच्चों के पिता कौन हैं? इस मामले के सामने आने के बाद से ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की पीठ के तहत एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है।

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

जेल में इस तरह से बच्चों का पैदा होना चिंता का विषय है। जिस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हैरानी जताते हुए कहा कि जेल में रहने के दौरान महिला कैदी गर्भवती हो रही हैं, जिसके बाद जेलों के अंदर बच्चे पैदा हो रहे हैं। कोर्ट ने आगे कहा कि अभी पश्चिम बंगाल की कई जेलों में 196 बच्चे रह रहे हैं। 2024 में भी हाईकोर्ट इस मामले पर संज्ञान ले चुका है। जिसमें जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की शीर्ष अदालत की पीठ ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी।
ममता बनर्जी पर हमलावर भाजपा

इस मामले पर भाजपा लगातार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरती आई है। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बलात्कार अब पश्चिम बंगाल की संस्कृति बन गई है। उन्होंने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि ममता बनर्जी, जिन्हें हम दीदी कहते हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए कि जेलों में ऐसा क्यों हो रहा है? महिला कैदियों के साथ कौन संबंध बना रहा है? उन बच्चों का क्या हुआ?

इसके साथ ही अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी को इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा रहा है, जो शर्मनाक है। उनकी जेलें सुरक्षित नहीं हैं और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *