फराह खान के खिलाफ FIR की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका, होली पर टिप्पणी से विवाद

‘बिग बॉस 13’ फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
भाऊ का दावा है कि फराह खान ने फरवरी 2025 में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में उन्हें ‘छपरी का त्योहार’ कहकर होली का अपमान किया। इस बयान से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और लोग गुस्से में हैं। उन्होंने खार पुलिस स्टेशन और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।