झारखंड में 5 IRB जवानों सहित 8 गिरफ्तार; भर्ती परीक्षा ‘पेपर लीक’ मामले में CID की कार्रवाई

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा पिछले साल सितंबर में आयोजित एक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के मामले में राज्य सीआईडी ने भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) के पांच जवानों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
हालांकि, सीआईडी ने साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल मूल प्रश्नपत्र लीक होने का कोई प्रत्यक्ष या भौतिक सबूत अभी तक नहीं मिला है।
कार्रवाई को लेकर सीआईडी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि, ‘जांच के दौरान, यह पता चला कि परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर एक गिरोह के सदस्यों ने पैसे जमा किए थे, जिससे कि लोगों के बीच पेपर लीक होने की अफवाह फैली और परीक्षा प्रक्रिया पर संदेह पैदा हो गया।’
बयान में आगे कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए सभी आठ लोग इसी गिरोह से जुड़े हुए थे। बता दें कि झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 3.04 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
परीक्षा में हुई गड़बड़ी की इन्हीं खबरों के सामने आने के बाद JGGLCC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का एक वर्ग विरोध कर रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से सरकार में जूनियर स्तर के पदों पर भर्ती की जानी थी। उनका आरोप है कि परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई।
सीआईडी के बयान में कहा गया है कि आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार उर्फ मंटू, रॉबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार (सभी पांचों IRB के जवान हैं), राम निवास राय (असम राइफल्स के जवान), निवास कुमार राय (होमगार्ड के जवान) और कविराज उर्फ मोटू के रूप में हुई है।
प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘अभी तक मूल प्रश्नपत्रों के लीक होने का कोई प्रत्यक्ष या भौतिक सबूत नहीं मिला है। मामले की आगे जांच की जा रही है।’