रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी पर अवकाश रद्द, ऐसे मिलेगी छुट्टी, डीसी का आदेश जारी

रांची जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया.
ईद, सरहुल और रामनवमी को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है, ताकि रांची जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और लोग शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार मना सकें.
अवकाश रद्द करने का आदेश जारी
रांची में ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर चारों तरफ उल्लास है. इसके सफल आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है. शांतिपूर्ण आयोजन और इस दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक आदेश जारी किया है. इसके तहत रांची जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों और कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि विशेष परिस्थिति में उनसे अवकाश लेकर ही छुट्टी पर जाएं.
ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर कड़ी व्यवस्था-डीसी
रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ईद, सरहुल एवं रामनवमी का पर्व रांची जिले में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. हमेशा की तरह इसका आयोजन सफलतापूर्वक हो, इसके लिए ये आदेश जारी किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.