झारखंड के सात जिले सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदशील

झारखंड के सात जिले सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदशील है. इनमें रांची, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, पलामू जिला शामिल है.
झारखंड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्व त्योहार में अक्सर देखा जाता है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर शरारत कर स्थिति को तनावपूर्ण बना देते हैं, जो आगे चलकर सांप्रदायिक रूप ले लेता है.
इसकी वजह से विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है.
झारखंड में छोटे-छोटे त्योहार भी संवेदनशील होते जा रहे हैं. हाल के कुछ वर्षों में कम संवेदनशील त्यौहारों (सरस्वती पूजा, गणेश पूजा, मिलाद उन नबी) में भी विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है.
झारखंड के जो क्षेत्र पहले सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नहीं थे, अब वहां भी पर्व-त्यौहारों में अशांति का माहौल देखा जा रहा है. इसमें संथाल परगना के सभी जिले सहित कोडरमा जिला शामिल है.
पुलिस की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी है कि इन दिनों लगभग सभी पर्व-त्यौहारों में निकलने वाले जुलूसों में युवा, बच्चे और विशेषकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.