Breaking News

आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू, पाहन ने मछली और केकड़ा पकड़े, शोभायात्रा आज

झारखंड में आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू हो गया है. उपवास, केकड़ा और मछली पकड़ाई के बाद जल रखाई हुई. आज भव्य शोभायात्रा निकलेगी.

झारखंड के आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू हो गया है. 3 दिवसीय प्रकृति पर्व सरहुल उपवास के साथ सोमवार को राजधानी रांची समेत समूचे झारखंड में शुरू हुआ. दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को शोभायात्रा निकलेगी. इससे पहले नये साल की शुरुआत के उत्सव सरहुल के पहले दिन राजधानी रांची में हातमा सरना समिति के पुजारी जगलाल पाहन ने सोमवार सुबह हातमा तालाब में जाकर मछली और केकड़ा पकड़ा. दूसरे दिन 1 अप्रैल (मंगलवार) को सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. शोभायात्रा सिरमटोली के सरना स्थल तक जायेगी. बुधवार को फूलखोसी के साथ इस महापर्व का समापन होगा.

रांची में हातमा से निकलेगी पहली शोभायात्रा

राजधानी रांची में मंगलवार को सरहुल की पहली शोभायात्रा हातमा से निकलेगी. इसके बाद शहर के बाकी क्षेत्रों से सरना समितियों की ओर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी शोभायात्रा सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल पर पहुंचेगी और परिक्रमा के बाद वापस अपने-अपने इलाकों में लौट जायेगी.

पहले दिन पाहन ने मछली और केकड़ा पकड़े

जगलाल वाहन ने हातमा तालाब से मछली और केकड़ा को पकड़ा. उन्होंने केकड़ा को रसोईघर में चूल्हे के ऊपर टांग दिया है. कुछ महीने बाद जब खोतों में हल चलाये जायेंगे, तो इस केकड़े का चूर्ण बनाकर उसे खेतों में छींट दिया जायेगा.

अच्छी बारिश की कामना की

सरहुल के पहले दिन सोमवार को लोगों ने उपवास रखा. प्रकृति के देवताओं और अपने पूर्वजों से अच्छी फसल के लिए बारिश की प्रार्थना की. देर शाम जगलाल पाहन ने हातमा स्थित सरना स्थल में जलरखाई पूजा की. इसके लिए उन्होंने नये घड़े में तालाब से लाये गये पानी को भरा. मंगलवार को इसी घड़े को देखकर बारिश की भविष्यवाणी की जायेगी.

बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी

पूजा के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के विद्यार्थी भी पहुंचे. जगलाल पाहन ने विद्यार्थियों के द्वारा लाये गये घड़े में भी पूजा करके पवित्र जल भरा. सिरमटोली के सरना स्थल पर भी सुबह में पूजा हुई. इसमें बड़ी संख्य में महिलाएं मौजूद थीं. पूजा के दौरान सरना स्थल पर जल अर्पित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *