रांची में झमाझम बारिश, रामगढ़ और खूंटी में गरज-चमक के साथ वर्षा, ओलावृष्टि का अलर्ट

झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम होने से पहले ही तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी है. आईएमडी ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज झारखंड का सबसे अथिक उच्चतम तापमान 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया था.
झारखंड की राजधानी रांची समेत कम से कम 3 जिलों का मौसम बादल गया है. रांची, रामगढ़ और खूंटी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार (10 अप्रैल 2025) को शाम 4:18 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसमें कहा कि रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में 2 से 3 घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हल्की वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया.
रांची, खूंटी और रामगढ़ में चली तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप घर से बाहर हैं, तो सावधानी बरतें.