पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में इकलौते सफेद बाघ आकाश की मौत

बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में इकलौते सफेद बाघ आकाश की मौत हो गई। 10 वर्षीय आकाश का जन्म 16 मई 2015 को इसी जू में हुआ था आकाश सफेद बाघ विजय और बाघिन सिद्धि का सावक था।
बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में इकलौते सफेद बाघ आकाश की मौत हो गई। 10 वर्षीय आकाश का जन्म 16 मई 2015 को इसी जू में हुआ था आकाश सफेद बाघ विजय और बाघिन सिद्धि का सावक था। प्रबंधन के मुताबिक आकाश पूरी तरह स्वस्थ था हलाकी वह मौत से 20 मिनट पहले तक वह आराम से टहल रहा था इसके साथ ही भोजन भी ठीक से किया था। इसी बीच जब सुबह 9:30 बजे जू कीपर जितेंद्र बाड़े खोलने पहुंचा तो देखा कि आकाश दीवार से सटा लेटा हुआ है।
पानी छिड़कने पर भी वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दी इस पर फौरन डिप्टी रेंजर सुखबाई कंवर को इसकी सूचना दी। रेन्जर जब वहा पहुंचा देखा कि बाघ की सांसे थमी हुई है। जू चिकित्सक डॉक्टर पी के चंदन को बुलाया गया जिन्होंने जांच के बाद बाघ को मृत होने की जानकारी दी। बाद में मुख्य वन संरक्षक जू संचालक, स्वतंत्र विशेषज्ञ मंसूर खान और तीन सदस्यीय पशु चिकित्सा समिति की मौजूदगी में पीएम हुआ। वहीं कानन के डीएफओ यू आर गणेशन ने बताया की रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की पुष्टि हुई है बाघ के शरीर में बीमारी या चोट के कोई निशान नहीं मिला।