कौन है वो सीआरपीएफ जवान जिसकी पत्नी को भी वापस लौटना पड़ा पाकिस्तान, मिले थे ऑनलाइन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लिया है. पाकिस्तानियों के कई तरह के वीजा को रद्द कर दिया गया है और उन्हें 29 अप्रैल तक भारत से बाहर जाने का आदेश दिया गया है.
इसी बीच सीआरपीएफ के एक जवान की पाकिस्तानी पत्नी को भी भारत छोड़ना पड़ा है.
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान से शादी करने वाली एक पाकिस्तानी नागरिक को जम्मू से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया.
कौन है CRPF जवान
जिस सीआरपीएफ जवान की पत्नी को देश से बाहर भेज दिया गया है उसका नाम मुनीर खान है. मुनीर खान की पत्नी का नाम मिनल खान है. मुनीर खान घरोटा का रहने वाला है. मिनल और मुनीर खान ने बताया कि उन दोनों ने ऑनलाइन शादी की थी. हालांकि, अब सरकार का फैसला आने के बाद मिनल खान जम्मू से वाघा बॉर्डर के लिए निकल गई है.
मीनल खान ने कहा, हमें परिवार के साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा, हम हमले में निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या की निंदा करते हैं. उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए. भारत ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए कुछ विशेष कैटेगरी को छोड़कर सभी वीजा 27 अप्रैल को रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ देना होगा.
दोनों ने कैसे की थी शादी?
वीरे जारा, फिल्म तो आप सभी को याद होगी, जहां प्यार सरहदों से परे हैं. ऐसी ही मोहब्बत सीआरपीएफ जवान और पाकिस्तान की बेटी मिनल के बीच हुई. मिनल पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र की निवासी हैं. वो पाकिस्तान के पंजाब के गुजरांवाला इलाके की रहने वाली हैं.
इन की लव स्टोरी की पूरी कहानी तो सामने नहीं आई है, लेकिन जब इन्हें यकीन हो गया कि वो इस प्यार को रिश्ते में बदलना चाहते हैं तो दोनों ने शादी करने का तय किया, लेकिन यह शादी बाकी शादियों से अलग थी. यह शादी न पाकिस्तान में हुई और न ही भारत में बल्कि कुछ चुनौतियों के चलते यह शादी वीडिय कॉल पर ऑनलाइन की गई. इस जोड़े ने 24 मई, 2024 को विवाह किया था. वीजा प्राप्त करने में असमर्थ होने पर उन्होंने एक अनूठा तरीका अपनाया और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शादी की थी.
पहलगाम अटैक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को भयानक हमला हुआ. टूरिस्ट घाटी में एन्जॉय कर रहे थे उसी समय यह हमला किया गया था और निहत्थे टूरिस्ट को निशाना बनाया गया. इस अटैक में आतंकवादियों ने बेरहमी से 26 टूरिस्ट पर गोलियां बरसाई. लोग चीखते रहे, उन से ऐसा न करने की मांग करते रहे, जिंदगी बख्श देने की अपील करते रहे, लेकिन आतंकवादियों ने किसी की न सुनी. इसी के बाद अब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है और सख्त कदम उठाए गए हैं. इसी के चलते सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा भी रद्द कर दिया गया है.