पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेत में चोरी करने वाला गिरफ्तार, सामान खरीदने वाले को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी के समान को खरीदने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल पिछले कई महीनों से लगातार दुर्ग पुलिस को शिकायत मिली थी कि ग्रामीण इलाकों के खेतों में लगातार वाटर पम्प और केबल वायर की चोरी हो रही थी वही इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खेत भी वाटर पम्प और केबल वायर की चोरी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की विवेचना के लिए टास्क टीम बनाई दरअसल आरोपी मनोहर मारकंडे ने कुरुदडीह स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के खेत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अन्य स्थानों पर भी चोरी की बात कबूल की। आरोपी ने झीट,कापसी, महुदा अहिवारा और पटना क्षेत्र के खेतों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
आरोपी चोरी करने से पहले विभिन्न क्षेत्रों में रैकी करता था और सुनसान खेतों को चिन्हित कर वहां से कीमती सामान चुरा लेता था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग 56,000 रुपये कीमत का सामान बरामद किया है बरामद सामान में कॉपर केबल,उपकरण और अन्य कृषि उपयोगी सामान शामिल हैं इतना ही नहीं आरोपी द्वारा चोरी किए गए कॉपर केबल को खरीदने वाले रायपुर के रहने वाले देवेंद्र देवांगन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।