तीसरी मंजिल से गिरने से युवक की मौत, कपड़े की दुकान में काम करता था सागर

भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र में तीसरे मंजिल से गिराने से मौत हो गई। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक कपड़ा दुकान में काम करता था। युवक के गिराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
भिलाई के सेक्टर 4 अन्नपूर्णा ड्रेसस नाम के कपड़ा में काम करने वाला कर्मचारी ने आज तीसरे माले से गिराने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आसपास के लोगो ने युवक को सुपेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है।
भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि युवक की तीसरे मंजिल से गिराने से मौत की सूचना मिलने मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है मृतक युवक की शिनाख्त सागर सिन्हा निवासी पाटन के रूप में हुई है जो कपड़ा दुकान में काम करता था और रोजना पाटन से आना जाना करता था पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर पूछताछ कर रही है।