एक अप्रैल को रांची में रहेगा बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन, मेन रोड पर नहीं चलेंगी गाड़ियां; क्या है वजह

रांची समेत राज्यभर में सरहुल पर्व पर एक अप्रैल को निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इसके लिए पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में भी कई तरह के बदलाव किए हैं।
शोभायात्रा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के साथ पर रोक रहेगी। दोपहर एक बजे से मेन रोड में किसी भी प्रकाश के वाहन न तो चलेंगे और न ही प्रवेश करने दिया जाएगा। इस सम्बंध में शनिवार को यातायात पुलिस अधीक्षक कैलाश करमाली ने निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि एक अप्रैल को भारी वाहन सुबह छह से रात 12:30 बजे तक प्रवेश नहीं करेंगे। सभी वाहन रिंग रोड होकर चलेंगे।
वाहनों को रोकने के लिए बन रहे ड्रॉप गेट: सरहुल के समय शोभायात्रा रांची कॉलेज से निकलकर रेडियम रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से मेन रोड होते हुए सुजाता चौक के पास पहुंचती है। इसके बाद नयासराय, नामकुम, बड़ा घाघरा, डोरंडा की ओर से आने वाला सरहुल जुलूस ओवरब्रिज होते हुए चुटिया में सिरमटोली सरनास्थल पहुंचता है। इन सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश बंद करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं।
एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरमटोली तक गाड़ियां नहीं चलेंगी।
● सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक जाएंगे। कचहरी एसबीआई के पास रेडियम चौक तक वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा।
● पुराना नगर निगम कार्यालय मार्ग से कमीशनर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है।
● अपर बाजार से शहीद चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक आने वाले वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
● थड़पखना मार्ग में सामान्य वाहन नहीं चलेंगे। पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
● विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
● कर्बला चौक से रतन पीपी के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा।
● बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरगना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
● कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन बहु बाजार तक होगा। पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
● जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बागान होकर मुंडा चौक या बहू बाजार चौक मार्ग पर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।