Breaking News

झारखंड में 40000 पदों पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया लटकी, 12 लाख से अधिक ने किया है आवेदन

प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से वर्ष 2025 में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 40000 पदों पर नियुक्तियां होनी है. दर्जन भर नियुक्ति प्रक्रिया विभिन्न कारणों से लटकी हुई है.

इनमें से कुछ नियुक्ति को लेकर परीक्षा हो चुकी है, तो वहीं कुछ में अभी परीक्षा होनी है. कई परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशन की प्रतीक्षा में है. करीब 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनके अलावा लाखों अभ्यर्थी परीक्षा आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं, तो कई परीक्षाफल प्रकाशित होने के इंतजार में हैं.

26001 पदों पर शिक्षक के पद पर होना है चयन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कार्रवाई चल रही है. इसके माध्यम से 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.

सीजीएल के रिजल्ट प्रकाशन पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार

2025 पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)- 2023 के रिजल्ट प्रकाशन पर झारखंड हाइकोर्ट की रोक बरकरार है. हालांकि आयोग के स्तर से सीजीएल परीक्षा-2023 के 2229 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य पूरा कर चुका है. 444 महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति को लेकर महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल आंसर कुंजी और रिस्पांस शीट जारी हो चुका है. जेएसएससी से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में चल रही प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाना है.

इन नियुक्ति को लेकर होनी है परीक्षा

583 पदों पर नियुक्ति के लिए उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. इस प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा हो चुकी है. झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होनी है. इसके माध्यम से 2532 पदों पर पारा मेडिकल के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. वहीं, 594 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशष्टि) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी.

आरक्षी के 4919 पदों पर होगी नियुक्ति

झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर आधारित ली जायेगी. इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य के जिलों में 4919 आरक्षियों की नियुक्ति की जायेगी. आयोग ने कहा है कि प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. झारखंड इंटरमीडिएट संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा- 2024, झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 की प्रक्रियाओं को आयोग आगे बढ़ा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *