Breaking News

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम मंदिर हादसे पर दुख जताया, मुआवजा घोषित किया

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 30 अप्रैल . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम मंदिर (श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर) के चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान हुए हादसे पर दुख जताया है.

उन्होंने आज सुबह प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को तीन लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और चार लोग घायल हुए हैं.

इसे सिम्हाद्री अप्पन्ना स्वामी मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है. इस वार्षिक उत्सव के दौरान साल में एक बार भक्तों को भगवान बिना सजावट के दर्शन देते हैं. भारी बारिश के बीच मंगलवार आधी रात श्रद्धालु असली दर्शन के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे थे. अचानक मंदिर की दीवार ढह जाने से यह हादसा हुआ.

यह हादसा सिंहगिरी बस स्टैंड से ऊपर जाने वाले रास्ते पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने हुआ. यहां 300 रुपये देकर कतार में खड़े होने की सुविधा प्रदान की गई थी. यह हादसा सुबह होने से पहले तीन बजे हुआ. कतारों में लगे लोगों के पास निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था. इस समय कलेक्टर हरेनधीर प्रसाद और सीपी शंखब्रत मौका मुआयना कर रहे हैं. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *