केंद्रीय कैबिनेट के बड़े फैसले, मेघालय से असम तक बनेगा कॉरिडोर, अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़ी घोषणाएं की. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मेघालय से असम तक कॉरिडोर बनाने का फैसला किया गया है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की मोदी सरकार ने मेघालय से असम के बीच कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ” कैबिनेट ने 22,864 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शिलांग से सिलचर तक एक हाई-स्पीड कॉरिडोर राजमार्ग को मंजूरी दी है.” बुधवार को कैबिनेट की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. पीएम मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की.