बड़ी खबर! भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, 23 मई तक के लिए ‘NOTAM’ जारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है। नोटिस टू एयरमैन यानि NOTAM जारी किया किया गया है।
30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए NOTAM जारी किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान या मिलिट्री एयरक्राफ्ट भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस सकता।
‘हम भारत से युद्ध नहीं, डील करना चाहते हैं’
वहीं, पाकिस्तान से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने फिर कहा है कि 36 घंटे में युद्ध कंफर्म है। इससे भी बड़ी बात पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने ये कही है कि ये खबर उन्हें बड़े पक्के सोर्स से मिली है और ये सोर्स गलत नहीं होगा। 36 घंटे में भारत हम पर अटैक कर सकता है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने यह भी कहा कि हम भारत से युद्ध नहीं चाहते, भारत से हम डील करना चाहते हैं।
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत क्या करने वाला है, इसकी कल्पना मात्र से ही पाकिस्तान के पसीने छूटने लगे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बुधवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने के लिए विभिन्न देशों की ओर से किये जा रहे प्रयासों के बावजूद समय गुजरने के साथ भारत के साथ संघर्ष की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं।
पाकिस्तान के रक्षामंत्री के अनुसार भारत हमला करने वाला है। आसिफ ने यह टिप्पणी संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए की, जहां उनसे देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ”समय गुजरने के साथ संघर्ष की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं, कम नहीं हो रही हैं। हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं।” आसिफ ने पाकिस्तान पर किसी भी हमले की स्थिति में भारत को उचित जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई, लेकिन पाकिस्तानी कार्रवाई का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।