भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के खिलाफ भेजेगा नोटिस

भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है. अब वह इस फैसले के खिलाफ एक औपचारिक राजनयिक नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को दी गई.
पाकिस्तानी मीडिया ‘एक्सप्रेस न्यूज’ के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्णय पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय, कानून मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के बीच शुरुआती विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.