Breaking News

अभी जारी रहेगा मौसम में बदलाव, रांची समेत इन इलाकों में झमाझम बारिश, जानें कल का वेदर रिपोर्ट

झारखंड में 5 मई तक बारिश का दौर नहीं थमने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इसके बाद भी इसका विस्तार हो सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची : झारखंड के लोगों को इन दिनों गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से लगातार विभिन्न जिलों में बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 5 मई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, कल चार जिलों को छोड़कर शेष सभी सभी जिलों में अलग अलग समय में वर्षा की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा कई इलाकों में वज्रपात के साथ तेज हवा चलने के भी आसार हैं. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

रांची, हजारीबाग के कई इलाकों में बारिश

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, गुरुवार की शाम को भी गुमला, खूंटी और सरायकेला समेत कई अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है. रांची में दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल गया और वर्षा होने लगी. हजारीबाग में भी इसी तरह का मौसम रहा. दिन के करीब 1 बजे अचानक आसमान पर काले घने बादल छा गए. बिजली चमकने लगी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई. हालांकि कुछ देर बाद मौसम सुहावना हो गया. इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मई तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 5 मई तक इसी तरह मौसम में बदलाव देखने को मिलता रहेगा. इसके बाद भी विस्तार हो सकता है. हालांकि मई के मध्य से अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे लोगों को अत्याधिक गर्मी महसूस होगा.

सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक पारा डाल्टनगंज में 38.0 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. जबकि सबसे न्यूनतम पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया. उसी तरह रांची का अधिकतम तापमान 33.5, जमशेदपुर में 33.6, बोकारो में 34.5 और चाईबासा में 34.4 डिग्री सेल्सियस था. वहीं देवघर में 31.6, धनबाद में 29.9 डिग्री सेल्सियस था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *