भारत-पाक तनाव के बीच सामान्य रूप से जारी रहेगा IPL: रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि आईपीएल 2025 का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। सूत्र ने कहा, “मौजूदा परिस्थितियों का आईपीएल के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।