हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी जम्मू-कश्मीर में शहीद.

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया। शहीद जवान में एक हजारीबाग के करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत भी शामिल हैं।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार करमजीत की शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी।
सरदार करमजीत सिंह बक्शी के पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है। वह उनके बड़े बेटे थे। वे हजारीबाग के जुलू पार्क के रहने के रहने वाले थे। उनका परिवार हजारीबाग में क्वालिटी रेस्टोरेंट चलाता है। सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर में एलओसी पर पोस्टेड थे। इस बीच पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों के द्वारा आईडी ब्लास्ट किया गया, जिसमें वह घायल हो गए।
घायल होने के बाद सेना के जवानों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उनके शहीद होने की खबर आई। सरदार करमजीत सिंह भारतीय सेना में कैप्टन के पद पदस्थ थे।
परिजनों ने बताया कि करमजीत की शादी 5 अप्रैल को होनी तय हुई थी, शादी की तैयारियों के सिलसिले में हाल ही में हजारीबाग में आए थे और लगभग 10 दिन पहले ही यहां से गए थे। यहां से जाने के बाद वे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। कमलजीत सिंह की शहादत की खबर आने के बाद हजारीबाग के सिख समुदाय समेत पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी देते हुए सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर एक अग्रिम चौकी के पास शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वे इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट में एक अन्य जवान घायल हो गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ इकाई ने दोनों जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया।
‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) में धमाके की सूचना मिली, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। हमारे जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाश अभियान जारी है।’
उसने कहा, ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स दो वीर जवानों के बलिदान को सलाम करता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।’ ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया कि कॉर्प्स कमांडर ने सतर्कता बरतने और अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सभी रैंक सैन्यकर्मियों की सराहना की।
सेना ने बताया कि कॉर्प्स कमांडर ने जवानों को सभी तरह की अप्रत्याशित घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया