Breaking News

डबल डेकर और एसी इलेक्ट्रिक बसों में सफर करेंगे रांची वासी

रांची। राजधानी में रहने वाले जल्द ही पांच डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस, 19 एसी इलेक्ट्रिक बस और 220 नॉन-एसी डीजल बसों में सफर करेंगे

रांची नगर निगम की ओर से 244 बसों के ऑपरेटर के चयन के लिए निकाले गए टेंडर में तीन एजेंसियों ने भाग लिया है।

टेंडर प्रक्रिया में नोएडा की एंटोनी, दिल्ली की सीएलएल व पुणे की ट्रेवल टाइम एजेंसी ने हिस्सा लिया है।

फिलहाल टेंडर प्रक्रिया के तहत तकनीकी बिड से संबंधित प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब वित्तीय बिड से संबंधित दस्तावेजों की जांच होगी। संभावना जताई जा रही है कि 244 बसों के लिए जल्द ही इन तीनों में से किसी एक एजेंसी का चयन किया जाएगा।

पूर्व में 244 बसों के लिए रांची नगर निगम की ओर से कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन कभी सिंगल टेंडर डाला गया तो कभी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले एजेंसियों की ओर से जमा किए गए दस्तावेज में खामी पायी गई। पूर्व में 244 बसों के टेंडर में कई बस निर्माता कंपनियों ने भी भाग लिया था।

चयनित एजेंसी करेगी बसों की खरीदारी

244 बसों की खरीद, स्वामित्व, संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी चयनित कंपनी की होगी। इसके लिए रांची नगर निगम की ओर से बस ऑपरेटरों के चयन के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल (आरएफपी) जारी किया गया था।

बसों के संचालन और देखरेख के लिए रांची नगर निगम की ओर से बेस रेट निर्धारित किया जाएगा। साथ ही बसों के परिचालन के लिए निर्धारित रूटों पर यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा।

बसों के परिचालन के लिए प्रस्तावित रूट और बस स्टॉप

किशोरी यादव चौक से मांडर (25 किमी)

किशोरी यादव चौक, जज कालोनी, रातू रोड कब्रिस्तान, मंडेलिया हाई स्कूल, गैलेक्सिया माल, पिस्का मोड़, ओटीसी ग्राउंड, फ्रेंड्स कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय सीसीएल, सृष्टि सेवा सदन हॉस्पिटल, काठीटांड़, रातू चट्टी, माडी मेमोरियल हास्पिटल, मुरगू, ब्रांबे चौक, मुड़मा चौक, मांडर।

किशोरी यादव चौक से रामपुर (16 किमी)

किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क, कचहरी चौक, जेल चौक, न्यूक्लियस माल, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक, हनुमान मंदिर, मोरहाबादी ग्राउंड स्टाप, दुर्गा सोरेन चौक, ईएसआई कैंपस ग्राउंड, कुशवाहा चौक, नामकुम, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी सिदरौल, मां कलावती हॉस्पिटल रामपुर।

किशोरी यादव चौक से नगड़ी (15.8)

किशोरी यादव चौक, जज कॉलोनी, रातू रोड कब्रिस्तान, मंडेलिया हाई स्कूल, गैलेक्सिया मॉल, पिस्का मोड़, झारखंड नर्सरी, आईटीआई बस डीपो, आदिवासी चौक, देवकमल हॉस्पिटल (पहाड़ टोली), मेजर कोठी, मिशनरी ऑफ चैरिटी, डीएवी पब्लिक स्कूल कटहल मोड़, ललगुटवा रिंग रोड, पुलिस स्टेशन नगड़ी, मस्जिद चौक नगड़ी।

किशोरी यादव चौक से ओरमांझी (22 किमी)

किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क, कचहरी चौक, जेल चौक, न्यूक्लियस माल, लालपुर चौक, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ग्राउंड कोकर, कोकर चौक, सैमफोर्ड हॉस्पिटल, क्लुनी कॉन्वेंट स्कूल, सब्जी बाजार दीपा टोली, शिवाजी चौक, वार मेमोरियल रोज गार्डेन, टाटा मोटर्स बूटी मोड़ रोड, मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल स्टाप, बीएसएनएल बूटी मोड़, गेतलातू, मेसरा, विकास विद्यालय, नेवरी चौक, ईरबा, बिरसा बॉयोलाजिकल पार्क, मधुवन विहार होटल, ब्लॉक चौक ओरमांझी, ओरमांझी।

किशोरी यादव चौक से पिठोरिया (16.3 किमी)

किशोरी यादव चौक, राजभवन, गोंदा थाना स्टाफ क्वार्टर, श्री राम मंदिर, कृषि भवन कैंपस, कांके डैम, राक गार्डेन, चांदनी चौक, हॉटलिप्स रेस्टूरेंट, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बाजार टांड़, कांके चौक, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, लॉ यूनिवर्सिटी, नगड़ी चौक, बुकरू, जतरा मैदान, मदरसा तनवीरूल उलूम, पिठोरिया।

किशोरी यादव चौक से तुपुदाना चौक (15.5 किमी)

किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, आरएमसी ऑफिस, बिग बाजार, सर्जना चौक, एकरा मस्जिद, सुजाता चौक, स्टेट बस डीपो, राजेंद्र चौक, हिनू चौक, मेकान चौक, डोरंडा, नवनीत नगर, हिनू चौक, बिरसा चौक, हवाई नगर, रेलवे स्टेशन हटिया कम्युनिटी हाल, सिंह मोड़, ईदगाह, आजाद चौक, चांदनी चौक, हटिया, तुपुदाना चौक।

कांटाटोली से कांटाटोली (9.43 किमी.)

कांटाटोली, बहूबाजार, सिरमटोली चौक, रांची रेलवे स्टेशन, स्टेट बस डीपो, सुजाता चौक, रतन टाकीज, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, आरएमसी ऑफिस, कचहरी चौक, जेल चौक, प्रोवेट टावर, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक।

बूटी मोड़ से बूटी मोड़ (28.6 किमी)

बूटी मोड़ रोड, सब्जी बाजार, दीपा टोली, क्लुनी कॉन्वेंट स्कूल, कोकर चौक, ब्लू डार्ट हेड ऑफिस, कांटाटोली, बहूबाजार, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, स्टेट बस डीपो, निवारणपुर, राजेंद्र चौक, मेकान चौक, डोरंडा, नवनीत नगर, हिनू चौक, बिरसा चौक, राजद पार्टी कार्यालय, ट्रिनिटी रेसीडेंसी रांची, डिबडीह फ्लाईओवर, अरगोड़ा चौक, दीनदयाल चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, सिटी माल, गाड़ीखाना चौक, किशोरी यादव चौक, राजभवन, नक्षत्र वन, करमटोली चौक, सरहुल नगर, रिम्स, डीएवी पब्लिक स्कूल, रांची नर्सिंग होम।

कांटाटोली से कांटाटोली (22.6 किमी)

कांटाटोली चौत, कोकर चौक, क्लुनी कॉन्वेंट स्कूल, सब्जी बाजार, दीपा टोली, स्टेट म्यूजियम, स्प्रिंग डेल स्कूल, लालगंज चौक, सरोजनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट, टाटीसिल्वे चौक, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, बिशप हार्टमैन एकेडमी, फ्रंट स्टाप, धर्मकांटा पुरुलिया रोड, ईएसआई कैंपस ग्राउंड, मोरहाबादी ग्राउंड स्टाप, हनुमान मंदिर।

पटेल चौक से पटेल चौक (26.4 किमी)

स्टेट बस डीपो, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, हिंद चौक, हज हाउस रांची, मैपल प्लाजा स्टाप, अरगोड़ा चौक, चापूटोली, आरडीकेएफ यूनिवर्सिटी, पुलिस स्टेशन पुंदाग, कटहल मोड़, ललगुटवा रिंग रोड, मुड़मा मस्जिद, सीआईएसएफ आईजीईएस हेडक्वार्टर, तिरिल आश्रम, झारखंड हाई कोर्ट, जगन्नाथ मंदिर, एचईसी कॉलोनी ई ब्लॉक, विधानसभा बस स्टाप, बिरसा चौक, हिनू चौक, नवनीत नगर, डोरंडा, मेकान चौक, राजेंद्र चौक, निवारणपुर, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, स्टेट बस डीपो।

बूटी मोड़ से एयरपोर्ट (19.3 किमी)

बूटी मोड़, चेशायर होम, रिम्स, रातू रोड चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, डीपीएस, रांची एयरपोर्ट।

कांके चौक से एयरपोर्ट (17.2 किमी)

कांके चौक, चांदनी चौक, एलपीएन शाहदेव चौक, रातू रोड चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, डीपीएस, रांची एयरपोर्ट।

रामपुर से मेसरा (आउडर रिंग रोड-62.5 किमी)

रामपुर, खरसीदाग, तुपुदाना रिंग रोड, सीठियो, बालालौंग, टुंडुल, ललगुटवा रिंग रोड, दलादिली चौक, सिमलिया, तिलता रिंग रोड, सुकुरहुटू, लॉ यूनिवर्सिटी, मदरा मुंडा स्टेडियम चुट्टू, नेवरी चौक, विकास विद्यालय, मेसरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *