15 दिन के वीजा पर पाक से आकर ओसामा ने गुजारे 17 साल, आधार व राशन कार्ड भी बनवाए; वोट भी डाला

अमृतसर। भारत छोड़ने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे जिन पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट करने के लिए अटारी सीमा पर लाया गया, उनमें ओसामा नामक पाकिस्तानी युवक के दावे ने सबको हैरान कर दिया है।
ओसामा का दावा है कि उसने भारत में चुनावों में वोट डाला है।
ओसामा ने बताया कि वह 24 नवंबर 2008 को पंद्रह दिन के वीजा पर भारत आया था। उसके बाद उसने वीजा अवधि बढ़वा ली थी। उसने कश्मीर के उड़ी में रहते हुए भारत का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनवा लिया। अभी वह बैचलर इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है। वह परीक्षाओं के बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहता था।
17 साल से भारत में रह रहा था ओसामा
ओसामा ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद मुझे भी पाकिस्तान भेजा जा रहा है। अब मैं पाकिस्तान जाकर क्या करूंगा। उसने कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह आतंकियों की कायराना हरकत है पर हमें क्यों डिपोर्ट किया जा रहा है। उसने कहा कि मैं पिछले 17 वर्षों से यहां रह रहा था। मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमें कुछ समय दिया जाए।
परवीन और उनकी सास को भी किया गया डिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर से लाए गए 25 पाकिस्तानी नागरिकों में शामिल मुफसला नामक महिला ने बताया कि वह पाकिस्तानी नागरिक है। तीन वर्ष पूर्व बारामूला में उसका विवाह मोहम्मद कासिम से हुआ था। दो छोटी बेटियां हैं। वे भारतीय नागरिक हैं। दुधमुंही बच्ची को साथ लेकर अटारी पहुंची हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे दादा-दादी भी बारामूला के हैं। विभाजन के बाद दादा-दादी पाकिस्तान चले गए थे। मेरा जन्म पाकिस्तान में हुआ था। 2021 में मेरा विवाह हुआ। मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है इसलिए मुझे भेजा जा रहा है। मेरी सास परवीन को भी डिपोर्ट किया गया है।
परवीन ने बताया कि मैं चालीस वर्ष से यहां रह रही थी। मुझे भारतीय नागरिकता नहीं मिली। हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं। यह बहुत ही भयानक था। जो मारे गए, वो निर्दोष व मासूम थे, हम भी बेकसूर हैं। हमें यहीं रहने दिया जाए।
पाकिस्तानी पत्नी वाघा पर रोक ली गई, भारतीय दो बच्चे भारत भेज दिए
पुरानी दिल्ली में रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी ने अटारी बॉर्डर पर बताया कि उसकी पत्नी व दो बच्चे लाहौर गए थे। लाहौर में पत्नी का घर है। बुधवार को तीनों वाघा सीमा पर पहुंचे पर पाकिस्तान रेंजर्स ने उसकी पत्नी को नहीं आने दिया।
रेंजर्स ने कहा कि उसका वीजा समाप्त हो चुका है। दोनों बच्चों को भारत भेज दिया गया। कुरैशी ने कहा कि पहलगाम में बहुत गलत हुआ, निर्दोषों की हत्या हुई, अब आम जनता परेशान हो रही है।