Breaking News

झारखंड की बेटी ने पूरे देश में कर दिया टॉप, ICSE 10वीं की टॉपर बनीं शांभवी जयसवाल

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बुधवार को आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। 10वीं में 98.78 और 12वीं में 98.83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की

दसवीं की परीक्षा में जमशेदपुर के लोयला स्कूल की शांभवी जायसवाल सौ फीसदी अंक हासिल कर नेशनल टॉपर बनीं है। आइए जानते हैं आईसीएसई का रिजल्ट कैसा रहा है।

छात्राओं का रिजल्ट बेहतर

10वीं और 12वीं दोनों में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। 10वीं में 99.15 प्रतिशत छात्राएं सफल रही, जबकि 98.43 प्रतिशत छात्र सफल हुए। वहीं 12वीं में 99.05 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की, जबकि 98.58 प्रतिशत छात्र सफल रहे। पूरे झारखंड से 10वीं में 130 स्कूलों से 16180 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं में 57 स्कूलों से 4785 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हुई थी। देशभर से 10वीं में 2,52,557 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 99.09 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। वहीं 12वीं में 99,551 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें 99.02 फीसदी ने सफलता हासिल की। सीआईएसई की ओर से इस सत्र में भी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषणा अंक के आधार पर की गई है। बोर्ड की ओर से इस बार कोई टॉपर्स सूची भी जारी नहीं की गई है।

10वीं का परिणाम गिरा पर 12वीं में हुई बढ़ोतरी

इस सत्र में 10वीं के परिणाम में पिछले साल की तुलना में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले सत्र में 99.28 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे, जबकि इस सत्र में 98.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। हालांकि 12वीं के परिणाम में 0.92 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 98.83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो कि पिछले साल 97.91 प्रतिशत से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *